Thursday, April 24, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकार से भिड़त में बाइक सबार की मौत, साथी घायल

कार से भिड़त में बाइक सबार की मौत, साथी घायल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कार की भिंडत में बाइक सबार दो युवक घायल हो गये| उन्हें सीएचसी लाया गया, जहाँ से उसे लोहिया अस्पताल रिफर किया गया| जहाँ एक को मृत घोषित किया गया|
थाना क्षेत्र के भाऊपुर निवासी 30 वर्षीय अनिकेश पुत्र श्री कृष्ण अपने साथी 26 वर्षीय समदीप पुत्र बलवीर निवासी कुतलुपुर के साथ अमृतपुर से गैस सिलेंडर लेकर बाइक से वापस लौट रहे थे| पकड़िया के निकट सामने से आ रही कार की टक्कर से दोनों घायल हो गए| दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया गया था| जहां से डॉक्टर अमित वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने के कारण लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया| लोहिया अस्पताल में जहां उपचार के दौरान अनिकेश की मौत हो गयी| अनिकेश मजदूरी करता था| मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था| मृतक की मां जगदा देवी व पत्नी रेखा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments