फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार टकरा गया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। थाना जहानगंज के ग्राम मीरपुर निवासी 30 वर्षीय देशराज पुत्र महाराम बाइक से अल्लागंज से वापस फर्रुखाबाद आ रहा था, थाना राजेपुर के डबरी के निकट रात लगभग 9 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से बाइक टकरा गई, जिससे देशराज गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे सीएचसी में 108 एंबुलेंस से भर्ती किया गया, जहां चिकित्सक अमित वर्मा ने मृत घोषित कर दिया। राजेपुर थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सोलंकी ने बताया है कि ट्रक को कब्जे मे लिया गया है, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।