लखनऊ: प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम के बदलने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई की गई है।होली पर बादल छाएंगे और बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने 13 व 14 मार्च को मौसम में बदलाव का अनुमान जताया है इससे ठंड कि दुवारा वापसी का अनुमान भी लगाया जा रहा है|फरवरी के अंत में बारिश के बाद ठंड के एक बार एंट्री मारी थी। जिससे ठण्ड में काफी इजाफा हुआ था|
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार आज 10 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा इसके साथ ही 11 मार्च को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।लेकिन इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। इसी तरह 12 मार्च को भी मौसम साफ रहने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चल सकती है। वहीं इसके अगले दिन 13 मार्च से प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है।14 मार्च को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं। पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहेगा। 15 मार्च को प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। इस अवधि में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार ने बताया कि इस समय पूर्व उत्तर दिशा की ओर से हवाएं चल रही हैं। इस वजह से दिन के तापमान में वृद्धि हो रही है लेकिन आने वाले दिनाें में बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में तापमान में फिर से गिरावट हो सकती है।