फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) दो बाइकों की भिंडत में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि 5 घायल हो गये|
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम करणपुरनिवासी 45 वर्षीय राजबहादुर अपनी पत्नी देवी पुत्र निशांत व लव के साथ नवाबगंज बाजार जा रहे थे| उसी दौरान जनपद मैंनपुरी के कुसमरा निवासी विवेक कुमार अपनी बहन प्रिया को लेकर सामने से बाइक पर आ रहा था| ग्राम बासमई के निकट शाम लगभग 5 बजे दोनों की आमने-सामने भिंडत हो गयी| जिससे मौके पर ही बाइक सबार राज बहादुर के साथ ही उनकी पत्नी देवी व दोनों बच्चो के साथ ही दूसरी बाइक पर सबार विवेक व उसकी बहन प्रिया घायल हो गये| सभी को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विशिष्ट कटियार द्वारा राज बहादुर को मृत्यु घोषित कर दिया गया । थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने मृतक राज बहादुर का शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया|
।