Thursday, April 24, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेन से कटी छात्रा की हुई शिनाख्त

ट्रेन से कटी छात्रा की हुई शिनाख्त

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ट्रेन से कटकर बीते दिन युवती की मौत हो गयी थी| लेकिन युवती की शिनाख्त नही हो पायी थी| शनिवार को उसकी शिनाख्त होनें से कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
बीते दिन थाना कमालगंज के ग्राम उबरीखेड़ा क्रॉसिंग बुलबुल कोल्ड स्टोरेज के सामने शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई। लेकिन शिनाख्त नही हो पायी थी| लिहाजा शनिवार को मांझगाँव कमालगंज निवासी सतेन्द्र पुत्र बलवीर पोस्टमार्टम हाउस पंहुचे| सतेन्द्र युवती की शिनाख्त अपनी बहन 19 वर्षीय अनीसा के रूप में की| सतेन्द्र नें बताया कि पिता बलवीर की बीते फरवरी को मौत हो गयी थी| जिससे अनीसा मानसिक रूप से परेशान चल रही थी| बीते दिन लगभग 1 बजे अनीसा बिना बताये घर से निकली और ट्रेन की चपेट में आ गयी| मृतक की माँ धन देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतका इंटर की छात्रा भी थी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments