Tuesday, April 29, 2025
spot_img
HomeACCIDENTशिविर में पंजीकरण करानें को उमड़ी भीड़

शिविर में पंजीकरण करानें को उमड़ी भीड़

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) खंड विकास कार्यालय बढ़पुर में आयोजित शिविर में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत ब्लाक परिसर में नि:शुल्क परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया|
सांसद मुकेश राजपूत की मौजूदगी में बड़ी संख्या में वरिष्ठजन व दिव्यांगजन मौके पर पंहुचे| जिन्हे सांसद ने पंजीकरण प्रमाणपत्र उपलब्ध कराये| 60 साल से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को उनके उपयोगिता के अनुसार नित्य जीवन सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे, जैसे कान की मशीन, चश्मा, बत्तीसी,कमोड, व्हील चेयर इत्यादि इसी प्रकार एडिप योजनांतर्गत 80 प्रतिशत वाले दिव्यांग जनों को भी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भी दी जाएंगी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments