Monday, April 21, 2025
spot_img
HomeACCIDENTबाइक सबार शिक्षक व उनके भाई की कार की टक्कर से मौत

बाइक सबार शिक्षक व उनके भाई की कार की टक्कर से मौत

फर्रुखाबाद:(सौरिख) बाइक से जा रहे शिक्षक व उसके भाई को तेज रफ्तार कार नें कुचल दिया| जिससे बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि छोटे भाई नें कानपुर ले जाते समय रास्ते मेही दम तोड़ दिया| परिजनों में कोहराम मच गया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के पिपरगाँव मतापुर निवासी 53 वर्षीय राजवीर थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कच्चे किला बजरिया स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक थे| राजवीर अपने छोटे भाई 45 वर्षीय प्रभाकर पुत्र वेदराम के साथ बाइक से कन्नौज के ग्राम सर्वा में अपनी बहन गोदावरी के घर से लौट रहे थे| सौरिख-बिधूना मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाई बाइक से दूर जा गिरे। प्रभाकर को राहगीरों ने सौरिख सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहाँ से प्रभाकर की हालत में सुधार ना होनें पर उसे हायर सेंटर के कानपुर के लिए रिफर किया गया| मार्ग में प्रभाकर नें दम तोड़ दिया| राजवीर व प्रभाकर की मौत की खबर नें उनके परिजनों में कोहराम मच गया| राजवीर के परिवार में पत्नी सरोज, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने राजवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया| जबकि प्रभाकर का पोस्टमार्टम कानपुर में ही किया जायेगा| पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments