Wednesday, April 30, 2025
spot_img
HomeACCIDENTबाल्टी में डूबनें से मासूम बालक की मौत

बाल्टी में डूबनें से मासूम बालक की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) घर के भीतर रखी बाल्टी में डूबनें से मासूम गंभीर हो गया| उसे लोहिया अस्पताल भर्ती किया गया| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर जटपुरा निवासी हरीशचन्द्र का 3 वर्षीय पुत्र आयुष घर में खेल रहा था| चाचा रामविचार नें बताया कि घर के भीतर बाल्टी में पानी रखा था| आयुष की माँ पूनम होली के त्योहार को लेकर साफ-सफाई में व्यस्त थी| उसी दौरान अचानक आयुष पानी भरी बाल्टी में गिर गया| जब परिजनों को जानकारी हुई तो उसे लेकर लोहिया अस्पताल 11:44 बजे पंहुचे| डा. उदय राज नें आयुष को मृत घोषित किया गया| मृतक की माँ पूनम आदि परिजनों चित्कार मच गयी| मृतक के पिता हरीशचन्द्र पल्लेदारी का कार्य करते हैं|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments