फर्रुखाबाद:(कायमगंज/ नगर संवाददाता) हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की बाइकों की भिंडत में हालत नाजुक हो गयी| उसे सीएचसी कायमगंज में भर्ती किया गया| जहाँ से लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| जहाँ चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया|
कोतवाली कायमगंज के ग्राम पुरौरी निवासी 16 वर्षीय कुनाल पुत्र जयवीर गाँव के ही 16 वर्षीय नीतेश पुत्र रामरतन, 17 वर्षीय करन पुत्र सतेन्द्र के साथ रायपुर कालेज में हाई स्कूल की परीक्षा देनें गया था| जहाँ से पेपर देकर तीनों दोस्त बाइक से वापस लौट रहे, जयवीर नें बताया कि पुत्र कुनाल बाइक चला रहा था| उसी दौरान रायपुर के निकट सामने से आ रही बाइक से कुनाल की बाइक से जबरदस्त भिडंत हो गयी| जिसमे कुनाल गंभीर रूप से घायल हो गया| बाइकों के परखच्चे उड़ गये| घायल कुनाल, उसके साथी नीतेश,करन को सीएचसी लाया गया| जहाँ से कुनाल को लोहिया अस्पताल रिफर किया गया| लोहिया अस्पताल में ईएमटी ब्रजपाल सिंह नें 1:37 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ डॉ. उदय राज नें कुनाल को मृत घोषित कर दिया गया| मृतक की माँ पूजा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था|
बाइकों की भिंडत में हाईस्कूल के छात्र की मौत
RELATED ARTICLES