फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर क्षेत्र की एक मात्र सड़क जिसे आदर्श बनानें के लिए ना जानें कितनी बार महाभारत हुई| लेकिन अभी तक वह आदर्श सड़क का रूप नही ले पायी| व्यापारियों को मलाल है कि उनका लाखों का नुकसान हुआ और स्थिति जस की तस है | लगभग तीन साल बाद एक बार फिर एक और सड़क को आदर्श बनाये जानें की घोषणा हुई है| यह सुनकर आमजन मानस में चर्चा और कानाफूसी तेज हो गयी है|
दरअसल शहर के ठंडी सड़क स्थित एक गेट्स हाउस में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी नें पत्रकार वार्ता बुलायी| जिसमे उन्होंने योगी सरकार की विभिन्य योजनाओ से अवगत कराया| उन्होंने दावा किया कि 9 अप्रैल तक 516 सोलर लाइट मिलेंगी| लोगों को बिजली बिल की समस्या से बचने के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया| इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नगर पालिका फर्रुखाबाद आदर्श नगरपालिका बनेगी| इस योजना के तहत पालिका को ढाई करोड़ रुपया का वजट मिलेगा और नगर की एक सड़क को आदर्श बनाया जायेगा| लेकिन रेलवे रोड़ के अधूरे पड़े निर्माण पर उन्होंने कोई चर्चा नही की जो पिछले 31 अगस्त 2022 को रेलवे रोड को मॉडल बनाने के लिए अभियान चला था| लेकिन उसके बाद सड़क बनने का रास्ता अभी तक नही निकल सका|
शहर की एक और सड़क आदर्श बनाने की तैयारी!
RELATED ARTICLES