Friday, April 25, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिविर में 177 वृद्धजनों व 81 दिव्यागों नें कराया पंजीकरण

शिविर में 177 वृद्धजनों व 81 दिव्यागों नें कराया पंजीकरण

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता)खंड विकास कार्यालय कमालगंज में आयोजित शिविर में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत ब्लाक परिसर में नि:शुल्क परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया|

साठ वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को उनके उपयोगिता के अनुसार नित्य जीवन सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे, जैसे कान की मशीन, चश्मा, बत्तीसी,कमोड, व्हील चेयर इत्यादि इसी प्रकार एडिप योजनांतर्गत 80 प्रतिशत वाले दिव्यांग जनों को भी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भी दी जाएंगी| सांसद मुकेश राजपूत ने बताया की योजना का लाभ लेने के निर्धारित तिथियों पर अपने निवास के नजदीकी ब्लाक में रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें| वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों को अवश्य सूचित करें ताकि ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके| गुरुवार को कमालगंज में आयोजित शिविर में 177 वरिष्ठ नागरिको, 81 दिव्यागों ने अपना पंजीकरण कराया| सांसद मुकेश राजपूत व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने लोगों को पंजीकरण के प्रमाण पत्र दिये| ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलचंद राजपूत व खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद शर्मा, सांसद निजी सचिव अनूप मिश्रा आदि रहे|
7 मार्च को बढ़पुर व्लाक में आयोजित होगा शिविर
शुक्रवार 7 मार्च को बढ़पुर विकास खंड परिसर में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ जनों व राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों के पंजीकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है | दिव्यांगजन अपना आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र व वरिष्ठ जन अपना आधार कार्ड लेकर आयें| सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पंजीकरण किये जायेंगे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments