Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रैक्टर चालक की रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर चालक की रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) रोटावेटर से खेत जोत रहे किसान की उसमे फंसने से दर्दनाक मौत हो गयी| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी 40 वर्षीय नेकराम पुत्र करोड़ी लाल पवन कुमार पुत्र कौशलेंद्र नारायन राव का खेत रोटावेटर से जोत रहे थे, उसी दौरान अचानक उनका गमझा लिफ्ट ठीक करनें के दौरान वह रोटावेटर में फंस गया| जिससे नेकराम की उसमे फंसने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| मृतक की पत्नी माया देवी, पुत्र 20 वर्षीय हनी, 18 वर्षीय सनीव 20 वर्षीय रागिनी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक पांच भाईयों में तीसरे नम्बर का था| मदनपुर चौकी प्रभारी रमेश कुमार नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments