Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeACCIDENTट्रेन की चपेट में आनें से हलवाई की मौत

ट्रेन की चपेट में आनें से हलवाई की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ट्रेन की चपेट में आनें से हलवाई गंभीर हालत में सीएचसी कमालगंज लाया गया| जहाँ से उसे लोहिया अस्पताल रिफर किया गया| लोहिया अस्पताल में घायल को मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
थाना कमालगंज के ग्राम जंजाली नगला निवासी 35 वर्षीय बृजेश पुत्र सुरेश हलवाई का कार्य करता था| सोमवार दोपहर खुदागंज स्टेशन के निकट बीती देर रात बृजेश की ट्रेन की चपेट में आनें से हालत गंभीर हो गयी| उसे सीएचसी में भर्ती किया गया| जहाँ से हालत गंभीर होनें पर लोहिया अस्पताल 11:45 पर रात को लाया गया| जहाँ उसे 12:10 बजे मृत घोषित कर दिया गया| मृतक का विवाह नही हुआ था| मृतक हलवाई का कार्य करता था|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments