लखनऊ:प्रदेश में होली और रमजान के पावन पर्व को देखते हुए प्रशासन अब अलर्ट मोड़ में है|त्योहारों के देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।डीजीपी प्रशांत कुमार ने शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विस्तृत निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने आगामी त्योहारों को लेकर सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यमों से भ्रामक पोस्ट डालने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही सभी थाना प्रभारियों से कहा है कि किसी भी गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर रेलवे ट्रैकों की निगरानी की जाए। थाना प्रभारी अपने पास रेलवे ट्रैक का नक्शा भी रखें।नियमित गश्त व फुट पेट्रोलिंग का निर्देश भी दिया है।
डीजीपी ने सभी थानों पर त्योहार रजिस्टर का अध्ययन किए जाने के साथ ही अवांछनीय तत्वों को सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए है|सभी कार्यक्रमों के आयोजकों, पीस कमेटी व धर्मगुरुओं से वार्ता कर शांति-व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। और सबके साथ समन्वय स्थापित करे|मजिस्ट्रेट व अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर त्योहार से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान भी समय से करा लिया जाए। अधिकारी खुद जुलूस मार्गों का भ्रमण करें व सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराएं।होलिका दहन को लेकर सारी तैयारियां पहले ही पूर्ण कर ली जाएं।
इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों के अकाउंटों की विशेष निगरानी के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही उन अकाउंट्स को भी खंगालने को कहा है जिन पर महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचनाएं व आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित की गई थी। इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुपों व चैनलों पर भी नजर रखने के भी निर्देश दिए है|
होली और रमजान को लेकर अलर्ट-मोड़ पर रहे पुलिस:डीजीपी प्रशांत कुमार
RELATED ARTICLES