Thursday, April 10, 2025
spot_img
HomeLUCKNOWमहाकुंभ में सेवा देने वाले सभी 75 हजार जवानों को योगी सरकार...

महाकुंभ में सेवा देने वाले सभी 75 हजार जवानों को योगी सरकार का तोहफा

लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ के शानदार समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों और अधिकारियों को सम्मानित किया| मुख्यमंत्री ने इस मौके पर महाकुंभ ड्यूटी में लगे 75 हजार पुलिस कर्मी और अफसरों के लिए बड़ी घोषणाएं भी की है जिसमे ड्यूटी करने वाले हर पुलिसकर्मी और अफसर को महाकुंभ सेवा मेडल और उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र मिलेगा|इसके अलावा महाकुंभ में लगे यूपी पुलिस के सभी नॉन गजेटेड पुलिसकर्मी, होमगार्ड और पीआरडी जवानों को दस हज़ार रुपए का स्पेशल बोनस भी दिया जाएगा,साथ ही महाकुंभ में लगे सभी पुलिसकर्मियों को चरणबद्ध तरीके से एक हफ़्ते की स्पेशल छुट्टी भी दी जाएगी|
महाकुंभ के समापन के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में नाव चालकों से भी बातचीत की। सीएम ने कहा कि पंजीकरण के बाद हर नाव चालक को 5 लाख रुपये की बीमा योजना दी जाएगी। गरीब नाविकों को नाव खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments