लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदलने बाला है|मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 फरबरी और 1 मार्च को बारिश के आसार बन रहे है|हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इससे पहले सर्द हवा बहने लगी है जिससे अगले दो दिन तक मौसम में बढ़ रही गर्मी पर अंकुश लगने के आसार हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 27 फरवरी से यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से के जिलों में बारिश होगी।बारिश का यह दौर मार्च के शुरुआती दिनों में भी दिखाई देगा। इससे एक बार फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। फिलहाल 1 मार्च तक प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।