नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भागलपुर से जारी करेगे|पीएम भागलपुर में दोपहर करीब 2:15 बजे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे| इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेगे|इस रैली में करीब 5 लाख किसानों के शामिल होने की उम्मीद है|कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि का वितरण और एक जनसभा शामिल होगी|
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है| अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो आप 19वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं वहीं, इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है इसके साथ ही जमीन के दस्तावेज भी जरूरी हैं|इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को अपनी जमीन का सत्यापन कराना भी जरूरी है इनमें से किसी भी दस्तावेज के न होने पर किसान पीएम किसान योजना से वंचित हो सकते हैं|