फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बाइक सबार मौसेरे भाईयों को ट्रैक्टर नें कुचल दिया| दोनों को सीएचसी लाया गया जहाँ एक को चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को गंभीर होनें प् लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सत्तार नगर निवासी 25 वर्षीय आमोद शाक्य पुत्र जोगराज अपने मौसेरे भाई चमन पुत्र बीरबल निवासी चिलसड़ी को लेकर बाइक से अपने पिता जोगराज को खाना देकर घर लौट रहे थे| मरघट के निकट पहुँचते ही तेज रफ्तार आलू भरे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार आमोद व चमन घायल हो गये| पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सक डा० जितेन्द्र कुमार ने आमोद को मृत घोषित कर दिया। चमन को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मौत की सूचना पाते ही मृतक की माँ सरोजा देवी आदि में चित्कार मच गयी |
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सबार की मौत, एक घायल
RELATED ARTICLES