Thursday, April 10, 2025
spot_img
HomeLUCKNOWमहाशिवरात्रि पर महाकुम्भ के लिए चलेगी 1200 अतिरिक्त बसें

महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ के लिए चलेगी 1200 अतिरिक्त बसें

लखनऊ:प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 1200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने का फैसला किया है|सरकार का लक्ष्य है कि महाकुंभ के दौरान आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा और बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाए|
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान और 20 से 28 फरवरी 2025 के बीच श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए 1200 अतिरिक्त बसें रिजर्व में रखी गई हैं| इसके अलावा संगम क्षेत्र में 750 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को कुंभ क्षेत्र में आने-जाने में कोई परेशानी न हो|उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी का सख्ती से निर्धारण किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाएं,जिससे बसों का सुचारू संचालन हो सके|सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों का क्षेत्रवार आवंटन किया है|
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद और अलीगढ़ से प्रयागराज के लिए प्रति दिन 25 बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा| इससे पूर्वांचल के जिलों से आने वाले यात्रियों की भीड़ को संतुलित किया जा सकेगा|इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, चित्रकूट, अयोध्या और देवीपाटन क्षेत्रों की बसों को अधिकतम 300 किलोमीटर के दायरे में ही संचालित करने का निर्देश दिया गया है| इससे आवश्यकता पड़ने पर इन बसों को तुरंत महाकुंभ क्षेत्र में भेजा जा सकेगा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments