फर्रूखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) पुरानी दबंगों नें युवक के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया| जिससे हडकंप मच गया|
थाना क्षेत्र ग्राम देवरान गढिया निवासी सन्नी पाल की गांव में डीजे बजाने को लेकर पूर्व में विवाद हो गया था| उसी रंजिश में मंगलवार दोपहर जब सन्नी घर से बाहर निकला तो गांव के दबंगो ने उसको मारपीट कर गोली मारकर घायल कर दिया, गोली आरोपी के पैर में लगी, गोली लगने की सूचना मिलते ही मां मंजू देवी सहित परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया| सीएचसी पर डॉक्टर मान सिंह व डाक्टर विकास ने हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया| थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जाँच की| थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलते ही पुलिस कार्यवाही होगी|