Thursday, April 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedछत्रपति शिवाजी की जयंती पर निकाली रैली

छत्रपति शिवाजी की जयंती पर निकाली रैली

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। जिसमे शहर में रैली का आयोजन भी किया गया| जिसमे शिवाजी के संघर्ष भरे जीवन पर प्रकाश भी डाला गया| नेकपुर चौरासी स्थित शिवाजी की प्रतिमा स्थल पर कई संगठनों के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया। सेंट्रल जेल चौराहे से रैली निकाली गयी| रैली में जय भवानी, जय शिवाजी के नारे लगाते हुए चले।रैली पुष्प वर्षा व ढोल-नगाड़ों के साथ निकली रैली सेंट्रल जेल चौराहे से भोलेपुर होते हुए रैली शिवाजी संस्थान पर पहुंची। अनुराग कटियार, पीयूष गंगवार, अतुल कटियार, सौरभ कटियार, सचिन कटियार, मोनू कटियार, सौरभ कटियार, विकास कटियार, विनीत कटियार एडवोकेट, डॉ. भानू कटियार, सनी कटियार, प्रवेश कटियार, शालू कटियार, ऋतिक कटियार रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments