फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता)सराफा मुनीम को गोली मारकर लूट करनें के दो और आरोपियों को पुलिस ने घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर से ही गिरफ्तार कर लिया| दो आरोपियों को पूर्व में ही पुलिस जेल भेज चुकी है|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुतलूपुर निवासी सराफा व्यापारी इकबाल खान के मुनीम रामौतार को तमंचे से गोली मारकर नकदी व जेबरात लूट लिए गये थे| मामले में पुलिस नें शिवम यादव व सुमित यादव को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है | बुधवार को पुलिस फरार चल रहे आरोपी अनूप सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी नगला जैतपुर अलीगंज एटा, विकास उर्फ गोविन्द पुत्र साहब सिंह निवासी किशनपुर राजा का रामपुर एटा को गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों के पास से 1350 रूपये, 1 अंगूठी, 1 जोड़ी कान के झाले पीली धातु, 1 जोड़ी कंगन सफेद धातु, एक करधनी सफेद धातु बरामद की|
मुनीम से लूट के दो और आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES