Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomeACCIDENTट्रैक्टर व ओमनी में भिडंत,आठ लहुलुहान

ट्रैक्टर व ओमनी में भिडंत,आठ लहुलुहान

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) ओमनी व ट्रैक्टर से भिंडत में ओमनी सबार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये| घायलों को लोहिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया| ओमनी की परखच्चे उड गये |

थाना राजेपुर के बरेली हाई-वे पर उजरामऊ ग्राम के सामने ओमनी व अज्ञात ट्रैक्टर में भिड़त हुई| जिससे ओमनी सबार प्रदीप पुत्र जगदीश सिंह, मयंक पुत्र प्रदीप, मुनेंद्र पुत्र मनोहर सिंह, शैलेंद्र पुत्र जगतपाल, भानु पुत्र रामू, मोहित पुत्र रामनाथ ( बेन चालक ),पुष्पेंद्र पुत्र मुनेंद्र, रामू पुत्र कुंवर पाल निवासी गांव मिरगांबा थाना सवाजपुर जिला हरदोई घायल हो गये| सूचना पर थाना प्रभारी योगेंद्र्र सोलंकी मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल कर सभी घायलों को लोहिया अस्पताल उपचार के लिए भेजा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments