Wednesday, April 9, 2025
spot_img
HomeEDUCATION NEWSजिले में यूपी बोर्ड के 77 परीक्षा केन्द्रों पर 47,671 परीक्षार्थी होगे...

जिले में यूपी बोर्ड के 77 परीक्षा केन्द्रों पर 47,671 परीक्षार्थी होगे शामिल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराने के लिये समीक्षा वैठक का आयोजन किया गया|
बैठक में बताया गया कि परीक्षा के लिये जिले में 77 परीक्षा केंद्र बनाये गये, जिन पर कुल 47,671 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी जायेगी, प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई| बैठक में निर्देशित किया गया कि प्रश्नपत्रों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र,वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में ही खोला जायें|  सभी कक्षो में वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगे हो| जिलाधिकारी नें कहा कि ये तय कर लें की परीक्षा केंद्र में कोई भी मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट केंद्र के अंदर नही जाएगा|
परीक्षा केंद्र में निर्धारित सीटिंग प्लान ही लगायें| कापियों को ससमय सील करे, कोई भी बाहरी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के अंदर नही जाएगा| सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की ड्यूटी लगा ली जाये| सभी विद्यालयों में फर्स्ट एड बॉक्स हो| बालिकाओं की तलाशी महिला कर्मियों द्वारा ही हो, नकल निवारण अधिनियम 2024 का अनुपालन किया जाये| परीक्षा केंद्र के आसपास फोटोकॉपी की दुकानें बंद रहेगी| सभी विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था अच्छी हो| पहली बार केंद्र व्यवस्थापक बने लोगों का अलग से प्रशिक्षण हो| सभी केंद्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक समय से केंद्र पर पहुँचें| जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया, कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों का व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया जाये|  कोई भी परीक्षा में गड़बड़ी करेगा तो वह जेल जायेगा व विभागीय कार्यवाही भी होगी| अपर जिलाधिकारीसुभाष चन्द्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments