Sunday, April 13, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयदिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के तेज झटके

दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटकों ने यहां रहने वाले लोगों को दहशत से भर दिया। अलसुबह पहले आए भूकंप के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, दिल्ली के धौलाकुआं में केंद्रित रहे इस भूकंप की तीव्रता 4.0 रही। 
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटकों ने यहां रहने वाले लोगों को दहशत से भर दिया। अलसुबह पहले आए भूकंप के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, दिल्ली के धौलाकुआं में केंद्रित रहे इस भूकंप की तीव्रता 4.0 रही। इस भूकंप को लेकर कई सवाल लोगों के मन में हैं। मसलन इसकी तीव्रता सिर्फ 4.0 रहने के बावजूद दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों को इतने तेज झटके क्यों महसूस हुए?| नेशनल सेंटर फ़ॉर सिस्मोलॉजी के निदेशक डॉक्टर ओपी मिश्रा ने समाचार एजेंसी को बताया है कि भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं का झील पार्क इलाका था और 1990 से उस इलाक़े में भूकंप के झटके आते हैं| उन्होंने बताया कि इसको लेकर घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि ये भूकंप प्लेटों के टकराने से नहीं बल्कि स्थानीय आंतरिक हलचल के कारण हुआ है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments