फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) डम्पर की टक्कर से बाइक सबार मिठाई विक्रेता की पत्नी ने दम तोड़ दिया| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा| पुलिस नें डम्पर को कब्जे में ले लिया |
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला कुटरा कालोनी निवासी सुनीता देवी पत्नी राजेश चन्द्र अपने पति के साथ ही बाइक से जा रही थी| उसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के गैस निकट डम्पर नें बाइक सबार दम्पति को टक्कर मार दी| जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी| चालक डम्पर छोड़कर फरार हो गया| पुलिस ने डम्पर को कब्जे में ले लिया| मृतका मैनपुरी से पति के साथ कुटरा कालोनी अपने घर आ रही थी |मृतका के पति राजेश चन्द्र की पुलिस लाइन के निकट मिठाई की दुकान है| पुलिस नें शव को फतेहगढ मोर्चरी भेज दिया| मृतका के एक पुत्री व दो पुत्र हैं|
डम्पर की टक्कर से मिठाई विक्रेता की पत्नी की मौत
RELATED ARTICLES