Sunday, April 13, 2025
spot_img
HomeACCIDENTपुलवामा के शहीद जवानों की शहादत को देश रखेगा याद

पुलवामा के शहीद जवानों की शहादत को देश रखेगा याद

नई दिल्ली:14 फरवरी को छह साल पहले पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था।जिसमे हमारे कई वीर मात्रभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। आज पुलवामा हमले की छठी वर्षगांठ पर शहीदों को याद करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

आने वाली पीढ़ी कभी भी इन शहीद जवानों का देश के प्रति बलिदान और साहस को नहीं भूलेगी। 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ अभियान चलाकर उन्हें पूरी तरह से नष्ट करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।मैं पूरे राष्ट्र की ओर से 2019 में आज के दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आतंकवाद पूरी मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है और पूरा विश्व इसके खिलाफ एकजुट है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments