Tuesday, April 29, 2025
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध हालत में ढाबे पर लगी आग, सामान जला

संदिग्ध हालत में ढाबे पर लगी आग, सामान जला

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) संदिग्ध हालत में ढाबे पर आग लग गयी, जिससे ढाबे का सामान जल कर राख हो गया| मामले में ढाबा मालिक नें नामजद तहरीर दी है, पुलिस छानबीन कर रही है|
थाना क्षेत्र के कुबेरपुर कुडरा निवासी शिवकान्त मिश्रा का राजपुर कस्बे में कन्हैया ढाबा है, जिस पर संदिग्ध हालत में आग लग गयी| जिससे ढाबे पर रखीं फ्रिज, कोल्डड्रिंक, पानी की बोतलें आदि सामान जलकर राख हो गया| सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| शिव कान्त ने दम्पति के खिलाफ आगजनी करनें के मामले में तहरीर दी है| काउंटर से 10 हजार रूपये निकाल लेनें का आरोप भी लगाया है| पुलिस छानबीन कर रही है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments