फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मेला रामनगरिया के सभी पर्व सकुशल सम्पन्न होनें के बाद मेला समापन पर दो चचेरे भाई गंगा नहानें के दौरान अचानक डूब गये| सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया| सूचना पर एसपी आलोक प्रियदर्शी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पंहुचे| उनकी तलाश में पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कराया|
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम महमदपुर निवासी 18 वर्षीय विवेक कुशवाह पुत्र अशोक कुशवाह अपने चचेरे भाई 17 वर्षीय मोहित पुत्र संतराम कुशवाह अपने परिजनों के साथ मेला देखने आये थे| उसी दौरान दोनों परिजनों के साथ गंगा नहानें लगे| गंगा नहाने के दौरान दोनों युवक डूबनें गये तो विवेक की माँ अन्नपूर्णा बचाने गयीं तो वह भी डूबनें लगीं, उन्हें नाबिकों नें बचा लिया| लेकिन दोनों चेचेरे भाई डूब गये| सूचना मिलने पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, थाना प्रभारी कादरी गेट आमोद कुमार पुलिस के साथ मौके पर पर पंहुचे| पीएसी और गोताखोरों को उनकी तलाश में लगाया गया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है|