Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंत रविदास जयंती पर निकाली शोभायात्रा

संत रविदास जयंती पर निकाली शोभायात्रा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संत रविदास जयंती पर बुधवार को गुरु प्रेमियों ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में शामिल बैंडबाजे व डीजे की धुन पर बज रहे, गुरु महिमा के गीतों पर जमकर थिरके। पूर्व विधायक स्व पातीराम अहेरवार के आवास पर परिजनों ने संत रविदास के चित्र पर पुष्पवर्षा कर किया भव्य स्वागत।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर बगीचा स्थित संत रविदास आश्रम से मंडल अध्यक्ष महंत रामविलास भास्कर के नेतृत्व में शुरू हुई, शोभायात्रा बेवर रोड से होकर भोलेपुर पहुंची। वहां से हनुमान मंदिर होते हुए मिलेट्री चौराहा, कोतवाली, मछली टोला, फतेहगढ़ चौराहा होकर वापस आश्रम आयी।
संत रविदास की जयंती पर हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने संत रविदास के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।  शोभायात्रा का फतेहगढ़ कचहरी रोड स्थित पूर्व विधायक स्वर्गीय पातीराम अहेरवार जी के आवास पर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जोर शोर से स्वागत किया गया, उनके पुत्र ओम प्रकाश अहेरवार पौत्र विजय चौधरी राजेंद्र कुमार, पंकज प्रकाश आदि ने शोभायात्रा में शामिल साधु-संतों का आशीर्वाद लिया व जलपान कराया| सन्त देवा दास, कमल भास्कर, संत प्यारे दास, सूर्यवंशी,संत चंद्रपाल, सन्त रामोतार दास, शिवनाथ दास, शिवप्रसाद दास, अमित, साबिर अली,भारत सिंह, मंटू आदि रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments