Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहोम-स्टे योजना में शामिल करने को मंत्री नें डीएम से मांगे नाम

होम-स्टे योजना में शामिल करने को मंत्री नें डीएम से मांगे नाम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गांवों को ‘होम स्टे’ योजना के तहत चिह्नित किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों के समीप स्थित ग्रामीण क्षेत्रों को समृद्ध करना और स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है, लेकिन पर्यटन विभाग के मंत्री जिले के प्रभारी होनें के बाद भी जनपद फर्रुखाबाद में एक भी गाँव होम -स्टे योजना के लिए चयनित नही है| मीडिया द्वारा सबाल करनें पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने डीएम को गांवों के नाम उपलब्ध करानें के निर्देश दिये|
कलेक्ट्रेट सभागार में यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि जिला विकास कार्यों की रेंक में यूपी में 31 नंबर पर है| जिले में विकास की गति में और सुधार का प्रयास किया जा रहा है| उन्होंने कहा कि जब जिले और गाँव विकसित होंगे, आम आदमी विकसित होगा तो पीएम मोदी के विकसित भारत का सपना पूरा होगा|
संकिसा व कंपिल में विकास को लग रहे पंख
मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग के उपनिदेशक को जिले में पांच दिन रूककर जिलाधिकारी के सम्पर्क में रहकर संकिसा और कम्पिल के विकास की समीक्षा करनी है| जनपद में पर्यटन विभाग की 12 परियोजना चल रहीं हैं| उपनिर्देशक पांच दिन रुककर संकिसा में विकास के लिए जमीन खरीद करेंगे| सड़क भी संकिसा में फोरलेन करनें का प्रस्ताव गया है|
हवाई पट्टी का भी हो रहा विचार
मंत्री जयवीर सिंह नें बताया कि संकिसा में हवाई-पट्टी बनानें के लिए भारत सरकार से एनओसी लेनें की कार्यवाही चल रही है| उसे भी जल्द लेकर आये की परियोजना पर विचार किया जायेगा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments