Monday, April 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसोलर पम्पों के मामले में होगी जाँच, अबैध कब्जों पर चलेगा अभियान

सोलर पम्पों के मामले में होगी जाँच, अबैध कब्जों पर चलेगा अभियान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री फर्रुखाबाद जयवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
मंत्री ने 05 दिव्यांगजनो अरविंद ,नगमा बेगम, अरुण कनौजिया, अजयपाल व जगमोहन को ट्राई साइकिल प्रदान की व निर्देशित किया कि जनपद में एल्मको का कैम्प लगाकर उपकरणों को वितरित कराया जाये| उप्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत उजाला प्रेरणा संकुल समिति खुदागंज कमालगंज, बाला जी महिला स्वयं सहायता समूह कीरतपुर, हाजी बाबा महिला स्वयं सहायता समूह बढ़पुर को 06 लाख रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट की प्रतीकात्मक चेक उपलब्ध करायी| विद्युत सखी सलोनी व धनश्री को नि:शुल्क प्रिंटर उपलब्ध कराया गया| फयाजुल पुत्र हसन खाँ, साबिर खाँ पुत्र खुर्शीद अहमद को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास की चाबी उपलब्ध करायी| तत्पश्चात रामसेवक व मीना बेगम को वृद्धावस्था पेंशन के स्वीकृति पत्र मंत्री द्वारा प्रदान किये गये| इसके बाद कृषि विभाग के द्वारा 05 किसानों को नि:शुल्क उर्द का बीज उपलब्ध कराया गया| इसके बाद मंत्री के द्वारा 07 विद्यार्थियों आकांछा,काजल, प्रियंका, ज्योति बाथम, आकांशा मिश्रा, स्वाति व सरस्वती शाक्य को टैबलेट प्रदान किये गये।
समीक्षा में मंत्री ने विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशो की अनुपालन की समीक्षा की| मंत्री के द्वारा निर्देशित किया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत रीस्टोर की गई गलियों की सूची जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें| उसकी क्रॉस चेकिंग करायी जाये| विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि आउटसोर्सिंग पर तैनात कोई भी कार्मिक अपने गृह फीडर पर तैनात नही रहेगा| गलत मीटर रीडिंग करने वाले लाइनमैनों के खिलाफ की गई कार्यवाही की रिपोर्ट सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये| विद्युत विभाग द्वारा विद्युतीकरण के लिये चिन्हित किये गये 74 मजरों की सूची विधानसभावार बनाकर जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया|
सोलर पम्पों में कम पावर की मोटर लगाये जाने जाँच के आदेश
जनप्रतिनिधियों द्वारा कृषि विभाग द्वारा स्थापित किये गये सोलर पम्पों में कम पावर की मोटर लगाये जाने की शिकायत की गई| जिस पर मंत्री द्वारा जाँच के आदेश दिये गये, जायद की फसल के पहले मृदा परीक्षण के लिये मंत्री द्वारा कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया, आगामी सत्र में वृक्षारोपण के लिये जगह का चिन्हीकरण करने के लिये व पिछले 10 वर्षो में तैयार वनों की सूची वन विभाग को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया।
अबैध कब्जेदारों के खिलाफ चलेगा अभियान
मंत्री द्वारा तालबों,चरागाहों पर अबैध कब्जो के खिलाफ अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराने के लिए निर्देशित किया गया| उपनिदेशक पर्यटन को नीब करौरी में पर्यटन सुबिधा के विकास के लिये पीडब्लूडी के साथ मिलकर स्थलीय निरीक्षण करने के लिये निर्देशित किया। जिलाधिकारी को सभी विभागों की मासिक समीक्षा करने के लिये निर्देशित किया गया।
मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार जनसमस्याओं का सही तरीके से समाधान हो, विकास की योजनाये धरातल पर उतर सके, सरकार की योजनाओं का वेहतरीन तरीके से पारदर्शिता व गुडवत्ता के साथ पालन हो, सभी लोग निरंतरता व सकारात्मकता के साथ कार्य करे।
अध्यक्ष जिला पंचायत मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपा रुपेश गुप्ता, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments