फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नसिंग कक्षा में दाखिले के नाम से लाखों रूपये जमा करानें के बाद जब छात्राओं को दाखिला नही मिला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा| छात्राओं ने हाई-वे जाम कर दिया| कालेज के आश्वासन के बाद जाम खोला गया|
थाना कादरी गेट के इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम भाऊपुर स्थित एक नर्सिग कालेज के बाहर कई दर्जन छात्राएं सड़क पर बैठ गयीं| जिससे हाई-वे पर लम्बा जाम लग गया| जाम लगायें छात्राओं नें बताया कि उन्होंने इस नर्सिंग कालेज से जेएनएम का कोर्स करनें के लिए बीते अप्रैल से जुलाई के बीच लगभग प्रति छात्रा लगभग एक लाख रूपये जमा कराये थे| बीते लगभग एक साल से प्रतिदिन कालेज आकर पढ़ाई भी कर रहें हैं, नोटिस में चश्पा सूची में नाम भी अंकित मिला, उसके बाद भी आज 10 फरवरी को कालेज नें दाखिल ना दे पानें की कहकर पैसा वापस ले जानें को कहा| जिस पर कई दर्जन नर्सिंग छात्रायें हाई-वे पर आ गयीं और जाम लगा दिया| उन्होंने कालेज पर आरोप लगाये| छात्राओं नें कहा कि पैसा लेकर क्या करेंगे पिछले एक साल से जो समय कालेज की पढ़ाई में गया उसका क्या होगा| छात्राओं के हाई-वे पर हंगामा करनें से लम्बा जाम लग गया| बाद में कालेज प्रशासन के आश्वासन पर छात्राएं नें जाम खोल दिया| छात्राओं नें बताया कि कालेज प्रशासन ने 20 फरवरी तक का समय दिया है|
नर्सिंग कालेज की छात्राओं नें हाई-वे किया जाम
RELATED ARTICLES