फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर में पेट्रोल पम्पों पर अधिकारियों की संयुक्त टीम नें छापेमारी की| जिसमे मिली कमियों को दुरुस्त करनें के निर्देश दिये|
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, वरिष्ठ निरीक्षक विधिक बांट माप विज्ञान मीनू तिवारी, बिक्री अधिकारी आईओसीएल रिषभ अग्रवाल,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल कुमार यादव, सदर तहसील के पूर्ति निरीक्षक अभिषेक मिश्रा, वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार ने पेट्रोल पम्पों की जाँच की| जिसमे कौशली फिलिंग स्टेशन नेकपुर कला फतेहगढ़ में पम्प की जाँच में 6 नोजल से पेट्रोल व डीजल की डिलीवरी की जाँच 5 लीटर माप में 3 बार करायी गयी, जिसमे डीजल की 5 लीटर मात्रा से तीन बार माप करनें प्रत्येक डिलीवरी में 30 एमएल डीजल की कमी पायी गयी| जिससे तत्काल उस नोजल से बिक्री पर रोंक लगा दी गयी| वहीं वरिष्ठ निरीक्षक विधिक बांट माप विज्ञान को कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये| ठंडी सड़क पर गुप्ता पेट्रोल पम्प पर पीने के पानी का स्थान साफ-सुथरा नही मिला| प्रबन्धक को कठोर चेतावनी दी गय| रेलवे रोड़ पर पेट्रोल पम्प पर एससीजे पर शौचालय में ताला बंद मिला| मुफ्त हवा मशीन भी ताले में बंद थी| पीने के पानी का स्थान गंदा मिला| जिस पर 10 हजार के अर्थदंड की कार्यवाही की गयी|
संयुक्त टीम नें पेट्रोल पम्पों की गुणवत्ता को परखा, मिली घटतौली, जुर्माना
RELATED ARTICLES