फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के श्याम नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में बसन्तोत्सव का आयोजन किया गया| जिसमे विद्यारंभ संस्कार का आयोजन भी हुआ|
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष उदयपाल सिंह , व्यवस्थापक गौरव अग्रवाल, सहव्यवस्थापक रामगोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष गुरुविंदर सिंह,प्रधानाचार्य रामकृष्ण वाजपेयी, श्रीनारायण मिश्र द्वारा मां सरस्वती के पट् पर दीप्रज्ज्वलन कर किया गया ।
यज्ञाचार्य आलोक दीक्षित ने यज्ञीय कार्यक्रम के साथ 34 छात्र-छात्राओं के विद्यारंभ संस्कार वैदिक मंत्रों से सम्पन्न कराये| उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में 16 प्रकार के संस्कार करने का प्रावधान है उनमें से विद्यारंभ संस्कार एक है| यज्ञाचार्य ने वैदिक मंत्रों से भैया बहिनों द्वारा विवेक और बुद्धि के देवत गणेश , शिक्षा विद्या की देवी माता सरस्वती, बालक के अंदर अपने शिक्षक अथवा आचार्य के प्रति श्रद्धा के लिए गुरु पूजन व लेखनी पुस्तिका का पूजन कराकर पुस्तिका पर “ऊं भूर्भुव स्व” को लिखवाकर विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न कराया ।
विद्यारंभ संस्कार के उपरांत वैदिक मंत्रों के साथ गायत्री मंत्र, सरस्वती गायत्री मंत्र, सूर्य गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के साथ यज्ञ भगवान को आहुतियां देकर यज्ञीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विद्यालय के आचार्य सुशील शुक्ला , जितेन्द्र यादव,अखिलेश दीक्षित, आकाश श्रीवास्तव, अनिल दीक्षित, संतोष पाठक, सुधाकर वाजपेयी, अमित सिंह, रामानुज अग्निहोत्री, अनीता शुक्ला,मनु,माला वर्मा आदि आदि रहे|
विद्यालय में बसन्तोत्सव पर विद्यारंभ संस्कार
RELATED ARTICLES