फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) टैम्पों चालक को पीटने के मामले में पुलिस नें सख्ती दिखाते हुए दो नामजद सहित व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| मामले की जाँच सीओ सिटी को दी गयी है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नगला नैन निवासी ललित कुमार गौतम पुत्र रामदास नें दर्ज करायी गयी| जिसमे कहा कि 3 फरवरी को दोपहर 12:20 बजे वह भोलेपुर ओबर ब्रिज के नीचे अपनी टैम्पों में सबारी भरने के लिए खड़ा था| उसी दौरान अचानक संजीब पाल व अजीत पाल निवासी विजाधरपुर जो टैम्पों चलने का कार्य करते हैं, वह अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ आये और जाति-सूचक गाली-गलौज करनें लगे, उन्होंने लाठी-डंडो, लोहे की सरिया, ईंटों से मारपीट की| शोर सुनकर ललित की माँ जनकदुलारी , भाई अमित कुमार बचाने आये तो उसके साथ भी मारपीट की| आरोपी जान से मारनें की धमकी देकर चले गये| मामले में पुलिस नें गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज किया है| जाँच सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय को दी गयी है| प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेहगढ़ सत्यप्रकाश नें बताया की मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस जाँच कर रही है|
टैम्पों चालक को पीटने के मामले में पाँच पर एफआईआर, वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES