Wednesday, April 23, 2025
spot_img
HomeDelhiबजट के 10 बड़े एलान:जाने क्या है आपके लिए ख़ास

बजट के 10 बड़े एलान:जाने क्या है आपके लिए ख़ास

नई दिल्ली:भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया है।इस दौरान उन्होंने कई बड़े एलान किए हैं। सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है। जिससे किसानो को ख़ासा फायदा मिलने की उम्मीद है|
बजट से जुड़े बड़े एलान:
1:अगले हफ्ते संसद में नया इनकम टैक्स बिल आएगा। जिसमे कैंसर को मात देने के उद्देश्य से सरकार ने डे केयर कैंसर केंद्र खोलने का एलान किया है। और बीमा क्षेत्र में सरकार ने एफडीआई की लिमिट 100 फीसदी तक कर दी है।
2:केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन को बढ़ाने का एलान किया है। वहीं पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख अधूरे घरों को पूरा किया जाएगा।
3:सरकार ने स्टार्टअप का बजट बढ़ाया है। युवाओं को सस्ते लोन का एलान किया है।
4:बजट में देश के छोटे शहरों को 88 एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना पेश की। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा और बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना होगी।
5:सरकार ने लोन सीमा पांच करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया है। वहीं स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने का एलान किया है।
6:परमाणु ऊर्जा अनुसंधान एवं विकास मिशन के तहत 5 स्वदेशी रूप से विकसित छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टर 2033 तक चालू होंगे।
7:केंद्र सरकर टूरिज्म को बढ़ाएगी। राज्यों के सहयोग से 50 पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा। वहीं मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा दिया जाएगा। इसी के साथ वीजा नियम आसान किए जाएंगे।
8:असम में यूरिया प्लांट की होगी स्थापना। नामरूप में बनने वाला यह प्लांट 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला संयंत्र होगा। इसके अलावा पूर्वी क्षेत्र में तीन निष्क्रिय यूरिया प्लांटों को दोबारा खोला जाएगा। 
9:सरकार ने आईआईटी पटना के विस्तार का एलान किया है। इसके अलावा पांच अन्य आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा। आईआईटी में 6500 और मेडिकल कॉलेज में 75000 सीटें बढ़ाने की घोषणा भी की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments