Sunday, March 2, 2025
spot_img
HomeCRIMEदुकानों पर होता मिला बाल श्रम, नोटिस जारी

दुकानों पर होता मिला बाल श्रम, नोटिस जारी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) श्रम विभाग की टीम नें शहर में कई स्थानों पर छापेमारी कर बाल श्रम करते बाल मजदूर पकड़े| इस दौरान नोकझोंक हुई| तीन व्यापारियों को बाल श्रम होते पाए जाने पर नोटिस जारी किये गये हैं|
श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिक हरीनंदन ओझा आदि के साथ फतेहगढ़, बढ़पुर, आवास विकास में छापेमारी की| फतेहगढ़ स्थित बिरयानी दुकान, बढ़पुर में डोसा दुकान, आवास विकास में बड़ी चाय दुकान, किराना दुकान पर छापेमारी की| बाल श्रम पाये जानें पर नोटिस जारी किये गये| बढ़पुर स्थित एक परचून दुकान पर अधिकारियों की मौजूदगी में व्यापारी नें बाल श्रमिक को भगा दिया| जिस पर नोकझोंक भी हुई| टीम जानें के बाद फिर से बाल श्रमिक दूकान पर आ गया| श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार नें बताया कि तीन लोगों को नोटिस जारी किये गये हैं| अभियान जारी रहेगा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments