फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) जीवनसंगिनी (पत्नी) के मायके चले जानें से नाखुश युवकनें घर के कमरे में छत के कुंडे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस नें जाँच पड़ताल की |
थाना क्षेत्र के ग्राम खंडोली निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार पुत्र कल्लू का बीते लगभग एक साल पूर्व ही विवाह हुआ था| उसकी पुत्री का दो दिन पूर्व नामकरण संस्कार हुआ| जिसके बाद अमित की पत्नी सुरचा मायके चली गयी| अमित का भाई अमन जनपद हरदोई बेहटा से लौटा और घर पर लगभग दो बजे उसने भाई का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला| मामले की सूचना पर पड़ोसी ग्रामीण एकत्रित हो गये| ग्रामीणों की मदद से अमित के शव को नीचे उतारा गया| प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सोलंकी, दरोगा आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल की है| प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया है फॉरेंसिक टीम ने जाँच की है| अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है|
जीवनसंगिनी के मायके जाने पर फांसी लगा दी जान
RELATED ARTICLES