Saturday, March 1, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन पर किया सम्मानित

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन पर किया सम्मानित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन के अवसर पर जागरूकता के दौरान बेहतर सहयोग करनें वाले व प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करनें वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया|
कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति व डीडीओ श्याम कुमार तिवारी विशिष्ट अतिथि रहे। अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने बताया कि जनपद-फर्रूखाबाद में वर्ष 2024 में 390 सड़क दुर्घटनाओं में 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 301 व्यक्ति घायल हुये हैं, जबकि वर्ष 2023 में 401 सड़क दुर्घटनाओं में 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 269 व्यक्ति घायल हुये थे। सड़क दुर्घटनाओं की संख्या तथा मृतकों एवं घायलो की संख्या में वृद्धि अत्यन्त ही चिन्ता जनक है। एडीएम ने कहा कि ‘सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’ समय बहुमूल्य है| परन्तु जीवन अमूल्य है के मंत्र को आत्मसात कर दुर्घटनाओं से बचने हेतु प्रेरित किया गया। डीडीओ श्याम कुमार तिवारी, एआरटीओ (प्रशासन) वीएन चौधरी तथा एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत द्वारा विचार रखे| सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी उच्च शिक्षा स्तर की भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी विभिन्य कालेजों के छात्रों को सम्मानित किया|
सड़क परिवहन निगम के चालक जागन सिंह, हरीशचन्द्र, मदनपाल को श्रेष्ठ चालक व परिचालक सलिल कुमार, करूण गंगवार व सुमित कुमार को श्रेष्ठ परिचालक के रूप में सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मन्नोदेवी पत्नी सहायक मुन्नालाल को श्रेष्ठ सफाई कर्मी के रूप में सम्मानित किया गया। जनपदीय नोडल अधिकारी म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर आदि को सम्मानित किया गया।
एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी। डीआईओएस नरेन्द्र पाल सिंह, लोनिवि के अधिशाषी अभियन्ता मुरलीधर व अशोक कुमार, एआरएम राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री ओमवीर सिंह, ईओ नगर पालिका विनोद कुमार, आलोक बिहारी लाल शुक्ला आदि रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments