Friday, February 21, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगायों को दुर्घटना से बचाने के लिए गले में बांधें रेडियम बैंड

गायों को दुर्घटना से बचाने के लिए गले में बांधें रेडियम बैंड

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सड़क पर बैठी आवारा गायें रात के समय चालकों को नहीं दिखती हैं। जिससे अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रही हैं। इस तरह की दुर्घटना रोकने के लिए गायों के गले में रेडियम बैंड लगाने का कार्य युवाओं का एक दल कर रहा है।
सड़क पर गायों की संख्या बढऩे से दुर्घटना के मामले भी ज्यादा हो गए हैं। आवारा गायों के पुनर्वास के सभी प्रयास विफल नजर आ रहे हैं। सड़क पर मौजूद गायों के साथ अक्सर रात को दुर्घटना हो रही है। ऐसे में गायों की सुरक्षा के लिए हिन्दू महासभा गौरक्षा प्रकोष्ठ से जुड़े युवाओं के दल ने अनूठा प्रयास किया है। युवाओं नें रेडियम की पट्टी को गायों के गले में बांध दे रहे हैं। जिसका असर यह है कि रात के समय गाय के गले में रेडियम पट्टी दूर से ही चमकने लगती है। ट्रक व अन्य बड़े वाहन चला रहे चालक गाय, बछड़े आदि को देखकर सावधान हो रहे हैं। जिससे गायों की दुर्घटना में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। गौरक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि गायों को लोग खुला सड़क पर छोड़ दे रहे हैं। ऐसे में रेडियम बैंड लगने से रात के समय भी गाय की दृश्यता बनी रहेगी। जिससे दुर्घटना के मामले कम हो जाएंगे। इस कार्य में रोहित राठौर,हनी,पियूष, अंकुल रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments