फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक व सामने से आ रहे डंपर की आमने-सामने की भिंडत हो गई, जिसमें दोनों ट्रकों के चालकों सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने चार घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा। कोतवाली मोहम्मदाबाद के बोहरिकपुर के ग्राम कुम्हौली के निकट सुबह लगभग 7 बजे गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक व बोहरिकपुर की तरफ से आ रहे डंपर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जोरदार भिड़ंत में 42 वर्षीय चालक अभिमन्यु पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सकवाई मोहम्मदाबाद, 55 वर्षीय रामकिशोर निवासी नगला बीच, डंपर चालक राहुल पुत्र हरदयाल निवासी दतिया उन्नाव की मौत हो गई, जबकि 25 वर्षीय अक्षय पुत्र सतेन्द्र निवासी छाबंडी मोहल्ला थाना मैनपुरी, मान सिंह पुत्र भाईसाहब निवासी जस्सुआमऊ थाना अकबर पुर जनपद कन्नौज, विपिन निवासी इटावा, व एक अज्ञात युवक घायल हो गया। चारों घायलों को सीएचसी में भर्ती किया गया, जहां से मान सिंह, अक्षय व एक अज्ञात को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया। दुर्घटना के दौरान मौके पर जाम लग गया। जिसे पुलिस ने खुलवाया।
सिलेंडर लदे ट्रक व डंपर की भिड़ंत में तीन की दर्दनाक मौत, चार घायल
RELATED ARTICLES