Wednesday, April 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसीआईएसएफ दारोगा के घर में घुसकर पत्नी व पुत्री से मारपीट...

सीआईएसएफ दारोगा के घर में घुसकर पत्नी व पुत्री से मारपीट व जानलेवा हमला करनें में 9 फंसे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सीआईएसएफ दिल्ली में तैनात दारोगा के घर में घुसकर उसकी पत्नी व बेटी के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करनें के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है|

शहर के मोहल्ला भगुआ नगला न्यू विकास कालोनी कादरी गेट निवासी पांचाल घाट निवासी किशोर देवी नें न्यायालय के आदेश पर थाना कादरी गेट में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमें कहा कि किशोरी देवी के पति अवधेश सिंह सीआईएसएफ दिल्ली में उप निरीक्षक के पद पर तैनात है| बीते 29 दिसंबर 2024 को रात लगभग 9:55 पर किशोरी देवी अपनी पुत्री दीपमाला के साथ घर पर थी| उसी दौरान अभिनव तोमर पुत्र रामकिशोर निवासी अपर दुर्गा कालोनी लोको रोड भोलेपुर, परमजीत पाल निवासी नगला पाल सेंट्रल जेल, अंकित यादव निवासी आवास विकास, शिवम फौजी, आकाश राइडर निवासी विजाधरपुर व चार लोग आकर गाली-गलौज करनें लगे और दरवाजा खोलनें को कहा| अभिनव तोमर जो पूर्व परचित था
जिसको देकर दरवाजा खोल दिया| आरोपियों नें घर में घुसकर किशोरी के पुत्र आनन्द भदौरिया को बुलानें को कहा| जब उन्हें बताया कि पुत्र घर पर नही है तो वह आग-बबूला होकर गाली-गलौज करनें लगे| आरोप है कि उन्होंने लात-घूसों से किशोरी देवी के साथ मारपीट शुरू कर दिया| घर में तोड़फोड़ की| अभिनव तोमर व परमजीत पाल नें नाजायज असलाह से पुत्री दीपमाला के ऊपर बारी-बारी से जानलेवा फायर किये| जिससे वह बाल-बाल बच गयी| वापस जाते ही मोहल्ले में दहशत फैलाने के लिए दरवाजे पर कई राउंड फायर किये| न्यायालय के आदेश पर जानलेवा हम

ले, घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ आदि के मामले में मुकदमा दर्ज किया है| मामले की विवेचना उपनिरीक्षक सुबोध कुमार को दी गयी है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments