Wednesday, April 9, 2025
spot_img
HomeEDUCATION NEWSसी.पी. स्कूल में भी गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

सी.पी. स्कूल में भी गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति और सांस्कृतिक गतिविधियों का अनुपम संगम देखने को मिला।

ध्वजारोहण विद्यालय की निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल व प्रधानाचार्य संजय बिष्ट द्वारा किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रगान गाया गया। स्काउट और गाइड दल द्वारा सुसंगठित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन कुशल एंकर आलामीन जेहरा और अनन्या ने किया। “यह देह है मेरा” गीत की प्रस्तुति स्कूल गायक मंडली ने दी, जिसने समारोह में देशभक्ति का ज्वार उत्पन्न कर दिया। छात्र अर्जुन के ओजस्वी भाषण और
मास्टर मोहम्मद रजा के हिंदी वक्तव्य ने दर्शकों को प्रेरित किया। श्रेया मुखर्जी द्वारा प्रस्तुत अंग्रेजी भाषण ने सभी को प्रभावित किया। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और “भारतीय संस्कृति” पर आधारित कार्यक्रम दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। आशीष द्वारा प्रस्तुत कविता पाठ ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने छात्रों को कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति का महत्व समझाया। उपनिदेशिका अंजू राजे ने छात्रों को अनुशासन और निरंतर प्रयास से अपनी प्रतिभा निखारने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।




RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments