Wednesday, April 23, 2025
spot_img
HomeACCIDENTशराब ठेके में घुसे बाइक सबार, एक की मौत, दो घायल

शराब ठेके में घुसे बाइक सबार, एक की मौत, दो घायल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शराब ठेके में बाइक सबार घुस गये, जिससे तीनों बाइक सबार गंभीर रूप से घायल हो गये| उसे सीएचसी से लोहिया अस्पताल लाया गया| जहाँ एक को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि दो को भर्ती किया गया|

कोतवाली कायमगंज के ग्राम लहरारजा कुलीपुर निवासी 20 वर्षीय सनी जाटव पुत्र राजेश कुमार मुम्बई में कार्य करता था| बीते 29 दिसंबर को वह घर आया था| शुक्रवार शाम वह अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला| रात लगभग 9 बजे सनी नें माँ रूपादेवी को फोन पर बताया कि वह दोस्त की घर शादी में जा रहा हूँ| उधर तेज रफ्तार सनी की बाइक सिधौली कमालगंज के निकट शराब ठेके में घुस गयी| जिससे बाइक सबार सनी व उसके दो दोस्त घायल हो गये| उन्हें सीएचसी कमालगंज में भर्ती किया गया| जहाँ से लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| परीक्षण के दौरान चिकित्सक नें सनी को मृत घोषित कर दिया| जबकि दोनों घायलों का उपचार किया गया|


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments