फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नें लापरवाही करनें के मामले में सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया|
बीते 23 दिसंबर 2024 को खंड शिक्षा अधिकारी नें कंपोजिट विद्यालय गठवाया नवाबगंज का निरीक्षण किया था| जिसमे कुल नामांकन 169 के सापेक्ष 133 बच्चे मौजूद मिले थे| शिवकान्त शर्मा सहायक अध्यापक के हस्ताक्षर के कालम पर बीएलओ लिखा था| उनके द्वारा 2 दिसंबर व 18 दिसंबर को हस्ताक्षर किये गये थे जबकि अन्य सभी कालमों में बीएलओ लिखा था| जबकि तहसील कायमगंज के लिपिक जेपी नें बताया कि 28 नवंबर से बीएलओ का कोई कार्य नही किया गया| खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या में लिखा गया कि सहायक अध्यापक शिवकान्त शर्मा विद्यालय में अपनी मर्जी से आते हैं, विद्यालय में मादक पदार्थों का भी सेवन करते है | लिहाजा बीएसए गौतम प्रसाद नें शिवकान्त शर्मा को निलंबित कर दिया|
लापरवाही में सहायक अध्यापक निलंबित
RELATED ARTICLES