महाकुम्भनगर:महाकुंभ संगम विश्व में आध्यात्मिक का केंद्र बन गया है। जिसमे विश्व के 73 देशों के राजनयिक संगम में डुबकी लगाएंगे। जिसमे दुश्मन देश रूस और यूक्रेन के राजदूत भी इस ऐतिहासिक महाआयोजन के साक्षी बनेगे और संगम स्नान करेगे|धरती के कोने-कोने से लोग महाकुंभ देखने के प्रयागराज के धरती पर आ रहे है|
महाकुम्भ के जिलाधिकारी व मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि एक फरवरी को 73 देशों से राजनयिक महाकुंभ का महात्म्य देखने आ रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार को पत्र के जरिये अवगत कराया कि दुनियाभर के राजनयिक महाकुंभ नगर में बड़े हनुमानजी और अक्षयवट के दर्शन करना चाहते हैं। ये सभी विदेशी राजनयिक स्टीमर के जरिए संगम नोज पहुंचेंगे और पवित्र स्नान करेंगे। यहां से वे अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन करने जाएंगे।इसके बाद डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र के माध्यम से महाकुंभ का बारीकी से समझेगे|
पूरे विश्व से जापान,अमेरिका,रूस,यूक्रेन,बांग्लादेश जर्मनी के साथ ही आर्मेनिया स्लोवेनिया, हंगरी, बेलारूस, सेशल्स, मंगोलिया, कजाकिस्तान, आस्ट्रिया, पेरु, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अल्जीरिया, दक्षिण अफ्रीका, अलसल्वाडोर, चेक रिपब्लिक, बुल्गारिया, जार्डन, जमैका, इरिट्रिया, फिनलैंड, ट्यूनीशिया, फ्रांस, एस्टोनिया, ब्राजील, सूरीनाम, जिंबाब्वे, मलेशिया, माल्टा, भूटान, लेसोथो, स्लोवाक, न्यूजीलैंड, कंबोडिया, किरगिज, चिली, साइप्रस, क्यूबा, नेपाल, रोमानिया, वेनेजुएला, अंगोला, गुयाना, फिजी, कोलंबिया, सीरिया, गिनी, म्यांमार, सोमालिया, इटली, बोत्सवाना, परागुआ, आईसलैंड, लातविया, नीदरलैंड, कैमरून, कनाडा, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, थाईलैंड, पोलैंड, बोलिविया सहित राजनयिको का महाकुंभ संगम में आना प्रस्तावित है|
इस महाकुम्भ के जरिए भारत ने विश्व को एकता,शांति और सहयोग का संदेश दिया है। महाकुम्भ के दिव्य, भव्य आयोजन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार से एक विजन के तहत साकार किया है, उसे लेकर वैश्विक स्तर पर चर्चा होने लगी है। देश ही नहीं विदेश के श्रद्धालुओं का भी यही कहना है कि महाकुम्भ के जरिए सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश का डंका सात समंदर पार तक बजाया है। विश्व के हर कोने से लोग इस आयोजन को देखने के लिए प्रयागराज की ओर रुख कर रहे हैं।
सात समंदर पार बजा यूपी का डंका,73 देशों के राजनयिक करेगे महाकुम्भ में संगम स्नान
RELATED ARTICLES