Thursday, April 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedयूपी दिवस पर गणमान्य लोगों को किया सम्मानित

यूपी दिवस पर गणमान्य लोगों को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)फतेहगढ़ के ऑफिसर्स क्लब में यूपी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जनपद फर्रुखाबाद में विभिन्न क्षेत्रों में जैसे समाज सेवा, स्वच्छता, रंग कर्म, संगीत ,साहित्य ,फोटोग्राफी,नृत्य, गंगा कल्याण , शिक्षा, साइबर सुरक्षा, कविता एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 20 गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया| इसी के साथ 15 विभाग के प्रशासनीय कार्य
करने वाले 114 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। 31 छात्रों को लैपटॉप वितरण किया गया एवं 65 खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया । यूपी की स्थापना दिवस पर विभिन्न कॉलेज में प्रतियोगिता एवं वाद विवाद एवं खेलकूद की आयोजन किए गए थे । ऑफिसर्स क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में 25 विभागों के 20 स्टॉल प्रदर्शनी के रूप में लगाए गए थे जिसमें शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाया गया था । चिकित्सा विभाग अंतर्गत एलोपैथी होम्योपैथी एवं आयुर्वेद तथा यूनानी चिकित्सा के विषय में लगाए गए थे । कार्यक्रम में लखनऊ से प्रसारित होने वाले मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन को लोगों ने सुना । कार्यक्रम के दौरान एनकेपी इंटर कॉलेज कनोडिया इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज के विभिन्न छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा अतिथियों का स्वागत गान से स्वागत किया एवं सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत किया गया । अतिथियों ने कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलंन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों प्रतिभागियों एवं मीडिया कर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में विधायक अमृतपु सुशील शाक्य, विधायक कायमगंज डा.सुरभि, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा नें विचार रखे । मिथलेश अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments