फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में आगामी 24 फरवरी से यूपी इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा 2025 होनी हैं| जिसके लिए विभागीय तैयारियां भी तेज हो गयीं हैं| बुधवार को बोर्ड परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की खेप भी पंहुच गयी| डीआईओएस नें व्लाकबार वितरण के आदेश भी दिये हैं| 31 जनवरी तक उत्तर पुस्तिकाओं का व्लाकवार वितरण होना है|
दरअसल जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह नें बीते दो दिन पूर्व आदेश जारी किया था जिसके चलते बढ़पुर व्लाक में 21 व 22 जनवरी, मोहम्मदाबाद व्लाक 23 व 24 जनवरी, राजेपुर व्लाक 25 जनवरी, कमालगंज व्लाक 27 से 28 जनवरी, नवाबगंज 29 जनवरी, शमसाबाद 30 जनवरी, कायमगंज 31 जनवरी को उत्तर पुस्तकों के वितरण की तिथि निर्धारित की है|
जिले में बुधवार को राजकीय बालक इंटर कालेज में को उत्तर पुस्तकों की खेप पंहुच गयी| जिसको क्रमबद्ध तरीके से लगानें का भी शुरू हो गया| जिसमे हाई स्कूल की ए कांपी 1,23,656 व बी कांपी 49462, वहीं इंटर की ए कांपी 113410 व बी कांपी 34020 हैं| जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह नें जेएनआई को बताया कि उत्तर पुस्तकें वितरण के आदेश दिये गयें हैं| 60 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाएं जनपद में पंहुची हैं|
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जनपद में पहुंची उत्तर पुस्तकों की खेप
RELATED ARTICLES