Monday, April 28, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएनजी ट्रक में लगी भीषण आग, मची भगदड़

सीएनजी ट्रक में लगी भीषण आग, मची भगदड़

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) ट्रक में अचानक आग लग गयी| आग लगने से मार्ग में भगदड़ मच गयी| ट्रक में सीएचजी लगी थी| दमकल की टीम नें मौके पर पंहुच कर आग पर काबू पाया |
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रठौरा छिबरामऊ रोड पर ग्राम टीलियां के निकट 6 टायर 22 फीट ट्रक जिसमे सीएनजी लगी थी, जिसमे आग लग गयी| संतोष पोद्दार पुत्र रामनारायण पोद्दार निवासी नरेन मायापुर दिल्ली अपने चालक विपिन कुमार पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी महरैया थाना जैथरा एटा के साथ कबाडा भरकर छिबरामऊ की तरफ से मोहम्मदाबाद की तरफ जा रहा था| उसी दौरान ग्राम टीलियां के निकट ट्रक में भीषण आग लग गयी| फायर ब्रिगेड को मौके पर पंहुची और कड़ी मसक्कत कर बाद आग पर पाबू पाया| प्रभारी निरीक्षक पुलिस के साथ मौके पर पंहुचे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments